चेन्नई, 16 मई (हि.स.)। देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु के चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 15 अन्य घायल हो गए। यह हादसा मदुरंथकम में हुआ। हादसे की वजह एक अनियंत्रित बस का लॉरी से टकरा जाना है।
पदलम पुलिस के अनुसार, राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी चेंगलपट्टू अस्पताल पहुंचाया। इनमें से कई की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।