Logo
Header
img

जल संकट झेल रहे लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

धनबाद, 10 जून (हि. स.)। इस भीषण गर्मी में धनबाद वासी एक साथ दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ लोग जहां सूरज की प्रचंड ताप को झेलने में परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर पानी न मिलने से लोग भारी संकटों का सामना कर रहे हैं। इस समस्या से जूझ रहे लोगों ने शनिवार को धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित गोधर मोड़ के समीप धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को स्थानीय लोगों ने शनिवार को सुबह करीब आठ बजे पूरी तरह से जाम कर दिया। सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे हाथों में पानी का बर्तन लेकर सड़क के बीचों बीच खड़े हो गए और जिला प्रशासन से पानी का मांग करने लगे। कुछ घंटों बाद सड़क पर धरना दे रहे लोगों का समर्थन करते हुए स्थानीय भाजपा विधायक राज सिन्हा भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए। सड़क पर धरना दे रहे स्थानीय राजेश गुप्ता ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पिछले 10 दिनों से उन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे परेशान होकर आज इलाके के तमाम महिला और पुरुष पानी की मांग को लेकर मजबूरन सड़क पर उतरे है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो आगे आत्मदाह तक करने को विवश होंगे। उल्लेखनीय है कि माइनिंग एरिया होने की वजह से यहां चापा नल और कुएं की व्यवस्था नहीं है। इलाके में जो दो-चार तालाब थे वे वह भी इस भीषण गर्मी में सूख चुके हैं। इस इलाके में वर्षों से माडा पानी सप्लाई करती है लेकिन वह भी इस भीषण गर्मी में लोगों की पानी की जरूरत को पूरा कर पाने में असमर्थ दिख रही है। बहरहाल, धरना-प्रदर्शन की वजह से धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Top