Logo
Header
img

उर्दू शिक्षक नियुक्ति को लेकर 21 को धरना देगा संयुक्त मोर्चा

रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। शिक्षक नियुक्ति सहित अन्य लंबित समस्याओं को लेकर 21 जनवरी को राजभवन के समक्ष शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षक धरना देंगे। महासचिव अमित अहमद ने बताया कि संयुक्त मोर्चा में पांच शिक्षक संघ शामिल है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के संघर्ष के कारण योजना मद के 701 शिक्षकों को गैर योजना मद में शामिल करने का प्रारूप तैयार कर मंत्री परिषद को दिया है। मंत्री परिषद से स्वीकृति मिलते ही गैर योजना मद से वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। अन्य मांगों में उर्दू स्कूलों में सभी विषयों की पुस्तक उर्दू लिपि में और उर्दू शिक्षकों को उर्दू स्कूलों में ही पदस्थापित करने की मांग शामिल है।
Top