Logo
Header
img

मप्र में बदला मौसम का मिजाज

भोपाल, 19 अप्रैल मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बुधवार तड़के तीन बजे भोपाल में आधे घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। सुबह 7 बजे भी हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं छिंदवाड़ा में मंगलवार देर रात आंधी के साथ पानी गिरा। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि के बाद एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते मप्र के कई स्थानों पर बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है। अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश एवं कुछ जगहों पर ओला वृष्टि हो सकती है। मौसम केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक नरेन्द्र मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर एवं छतरपुर ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है। भोपाल में बुधवार दोपहर बाद मौसम और बिगड़ेगा। हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 20 और 21 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। दो-तीन दिन तक इसका असर रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिर्स्टर्बेंस) भी एक्टिव होगा।
Top