Logo
Header
img

सोनारी के डिप्लिंग चाय बागान में श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

चराईदेव (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। चराईदेव जिला मुख्यालय सोनारी के डिप्लिंग चाय बागान में अपनी बकाया मजदूरी की मांग को लेकर चाय श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। लंबे समय से मजदूरी नहीं मिलने तथा भविष्य निधि का पैसा शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर चाय श्रमिकों ने सोमवार को लगभग तीन घंटे तक धरना देते हुए प्रदर्शन किया। आंदोलन का आयोजन डिप्लिंग और डूरिबाम चाय मजदूर यूनियन और श्रमिकों के सहयोग के लिए असम चाय मजदूर यूनियन की सोनारी शाखा ने संयुक्त रूप से किया था। इस बीच, चाय श्रमिक असम चाय निगम के अधिन डिप्लिंग चाय बागान को पट्टे पर देने का भी चाय श्रमिकों ने विरोध किया। तीन घंटे के धरना के बाद सभी मजदूर अपने काम पर वापस लौट गये। इस संबंध में चाय बागान प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
Top