Logo
Header
img

रालोद के धरने के बाद गन्ना किसानों को आठ करोड़ का भुगतान

 राष्ट्रीय लोक दल की जिला इकाई के धरने के बाद गुरुवार को गन्ना किसानों को आठ करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया, जबकि 15 खरीद के भुगतान का आश्वासन 31 अगस्त तक करने का आश्वासन डीसीओ प्रदीप कुमार ने दिया।

इससे पहले रालोद के जिला अध्यक्ष अमित त्यागी की अध्यक्षता में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर गन्ना भुगतान एवं लेट पेमेंट पर ब्याज को लेकर धरना प्रदर्शनकिया गया और मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्रीय ज्ञापन डीसीओ को दिया गया।

इस अवसर पर गन्ना समिति के चेयरमेन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि सरकार चीनी मिलों पर सख्ती कर बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर से नया पेराई सत्र 2023, 24 अगस्त से शुरू हो रहा है ।

घोषणा पत्र के अनुसार 14 वे दिन गन्ने का भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को गन्ने के भुगतान के अभाव में प्रतिकूल घरेलू मानसिक एवं सामाजिक परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े। आगामी सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा के अनुरूप किसी भी चीनी मिल अथवा क्रिया केंद्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिसके बाद डीसीओ प्रदीप कुमार ने 31 जनवरी तक का 8 करोड़ का भुगतान तो आज किसानों के खातों में भिजवाया और 15 करोड रुपए का भुगतान 31 अगस्त तक कराने का वादा किया और मिल वालों से 15 करोड़ के चेक लिए कुल मिलाकर आज से 31 अगस्त तक 23 करोड रुपए भुगतान कराने का डीसीओ ने वादा किया ।

इस अवसर पर रालोद माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह टीटू, प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह , महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सत्येंद्र तोमर, राम भरोसे लाल मौर्य, विनोद गौतम, जयदीप पतला, प्रदीप मुखिया, युजवेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, मनोज कुमार, आनंद सिंह, इंद्रपाल सिंह, कृष्णपाल डायरेक्टर, नीरज नबीपुर, सतपाल सलेमाबाद आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।

Top