हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने चण्डीगढ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रैंसिग के माध्यम से बीते कल हुई वर्षा के चलते जल भराव की स्थिति, जान-माल का नुकसान के साथ-साथ जल शक्ति अभियान विषय पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीसी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बीते कल वर्षा के चलते हरियाणाा के कुछ जिलों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके यह सुनिश्चित करें कि जो क्षेत्र लो एरिया के हैं यानि वहां पर पानी जमा हो जाता है, उन क्षेत्रों में पम्पों की व्यवस्था करते हुए वहां से बरसाती पानी निकलवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ गांवों में भी यदि ऐसा कोई क्षेत्र है वहां से भी पानी निकलवाएं। पम्पों की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए ताकि बरसाती पानी की निकासी की यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बरसात के चलते कहीं पर जान-माल का नुकसान हो रहा है तो निर्धारित नियमों की पालना करते हुए सम्बन्धित को जो रिलिफ दिलवाया जा सकता है, उसे भी दिलवाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिन स्थानों पर जल भराव की संभावना रहती है वहां पर जल निकासी के लिए पम्पिंग सैट इत्यादि की पहले से व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
वीसी के क्रम में मुख्य सचिव ने जल शक्ति अभियान के तहत भी जो कार्य किए जाने है उसकी भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों को जो भी टारगेट दिए गये है वे सभी पूरे होने चाहिए। इसके लिए विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि जल संचय के तहत रिचार्ज स्ट्रक्चर, वाटर शैड, रेन वाटर हारवेस्टिंग, रैनोवेशन ऑफ ट्रैडिशनल वाटर बॉडी सहित जो भी कार्य हैं उन्हें बेहतर तरीके से करें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि अम्बाला जिले में बीते कल देर रात बारीश हुई थी, उसके चलते जिन क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी वहां पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द यहां से बरसाती पानी निकालने के लिए निर्देश दिए गये हैं। टीमें बेहतर तरीके से कार्य करते हुए इस कार्य को कर भी रही है। उन्होने कहा कि वीसी मे जो दिशा-निर्देश मिले है उनका अनुपालना के तहत कार्य करवाया जायेगा।
वीसी के उपरांत उपायुक्त ने जल शक्ति अभियान के तहत सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हे कहा कि इस विषय के तहत विभागों को जो टारगेट दिए गये हैं वे उसे समय अवधि के तहत पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विभागों को जो टारगेट दिए गये है उसे तो वे शत प्रतिशत पूरा करे ही। इसके साथ-साथ कुछ ऐसा बेहतरीन कार्य एवं मॉडल पेश करें कि जल शक्ति अभियान के तहत अम्बाला का प्रदेश व देश में नाम हो।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता एस.के. रघुवंशी, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, डीएफओ पवन शर्मा, कार्यकारी अभियंता योगेश्वर, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, कार्यकारी अभियंता साहिल, बीईओ सतबीर सैनी, बीडीपीओ नेहा शर्मा, बीडीपीओ सुशील मंगला के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।