राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव में भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ और नाट्य गृहम के सहयोग से 10 दिवसीय जिला स्तरीय थिएटर कार्यशाला का शुभांरभ किया गया । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा और बीईओ अम्बाला-1 सतबीर सिंह ने इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की। इसके बाद सुधीर कालड़ा ने प्रतिभागियों को नन्हे अभिनेता कहकर संबोधित किया। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को थिएटर के विभिन्न पहलुओं की व्यापक समझ प्रदान करना, उन्हें वैश्विक चुनौतियाँ सामना करने के लिए तैयार करना और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विंदर कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में केवल तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र शामिल हैं। प्रत्येक कक्षा से सात छात्र भाग लेंगे, कुल 42 छात्रों का चयन किया गया है। सतबीर सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला में गतिविधियों और सत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इस वर्कशॉप में इंडियन थियेटर डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन डॉ0 नवदीप कौर के मार्गदर्शन में इंडियन थिएटर विभाग से प्रशिक्षित मनीषा साहू एवम भानु प्रताप सिंह मास्टर प्रशिक्षकों के रूप में काम करेंगे। यह कार्यशाला सीखने वाले छात्रों के लिए वरदान साबित होगी एवम उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।