पशु तस्करी के दो प्रयास विफल
सांबा, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला सांबा पुलिस ने घगवाल थाना क्षेत्र में दो पशु तस्करी के प्रयास विफल करते हुए 10 पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। इन प्रयासों में पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।
पशुओं के अवैध परिवहन के संबंध में विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाका टप्याल में पुलिस स्टेशन घगवाल की एक पुलिस पार्टी ने पंजीकरण संख्या पीबी07बीएक्स/3253 वाले एक महिंद्रा लोड वाहक वाहन को जांच के लिए रोकने का संकेत दिया। चालक ने वाहन को रोकने के बजाय तेज कर दिया लेकिन नाका प्वाइंट से कुछ मीटर की दूरी पर सतर्क पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया और वाहन को पकड़ लिया गया लेकिन तब तक अंधेरे के चलते वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन की जांच करने पर उक्त वाहन के अंदर 05 पशु लदे हुए मिले जो अमानवीय तरीके से बंधे हुए थे। इस संबंध में थाना घगवाल में मामला दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस स्टेशन घगवाल की एक पुलिस पार्टी ने नाका टप्याल, घगवाल में 05 और पशुओं को बचाया, जिन्हें एक वाहन महिंदरा लोड वाहक पंजीकरण संख्या पीबी02सीआर/6873 में अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। इस दौरान वाहन को जब्त कर लिया गया और पशुओं को मुक्त कर दिया गया। अंधेरा होने के कारण उक्त वाहन का चालक भी मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन घगवाल में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई कर दी गई है।