Logo
Header
img

12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए 100 होमगार्ड लखनऊ रवाना

जिला होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह ने जनपद से 100 होमगार्ड को 12 दिवसीय आवासीय आपदा मित्र विषयक प्रशिक्षण के लिए गुरूवार को हरी झंडी दिखाकर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया। प्रशिक्षित होमगार्ड को विभिन्न आपदाओं के दौरान कुशल आपदा प्रतिक्रिया एवं आपदा पूर्व तैयारी पर आम जनमानस के मध्य समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसवडी आरवएफव) द्वारा कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भूकंप व बाढ़ के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव किया जा सके, गैस लीक आदि त्रासदी के दौरान किस प्रकार लोगों का बचाव एवं किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में स्थलीय आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 100 होमगार्ड में 80 पुरुष एवं 20 महिलाएं हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त प्रशिक्षार्थी होम गार्ड को इमरजेंसी रिस्पांडर किट एवं बीमा पॉलिसी निर्गत कि जाएगी। प्रशिक्षण संबंधित होमगार्ड का मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराने के उपरांत मेडिकली फिट होमगार्ड्स को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मंडली होमगार्ड कमांडेंट सुधाकराचार्य मिश्र, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता आदि मौजूद थे।
Top