कोडरमा में अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर जब्त
कोडरमा, 29 अप्रैल जिला अंतर्गत जयनगर अंचल क्षेत्र के हिरोडीह, तेतरिया और तिलोकरी गांव में एवं चंदवारा अंचल क्षेत्र के कांटी और बाजपुर गांव के गोखाने नदी के समीप अंचलाधिकारी ओम बड़ाईक एवं अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को बालू के अवैध खनन व कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान हीरोडीह से 4, तेतरियाडीह से 3, तिलोकरी से 3 बालू लदे कुल 10 ट्रैक्टर को पकड़कर जयनगर थाना लाया गया।
अंचलाधिकारी जयनगर ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। चंदवारा अंचल क्षेत्र के कांटी और बाजपुर गांव के गोखाने नदी के समीप से अंचलाधिकारी द्वारा अभियान चलाकर कुल 3 बालू लदे वाहनों को जब्त कर थाना तिलैया डैम ओपी कैंपस में सुरक्षित रखा गया है। छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस बल मौजूद थी। घटना की जानकारी डीएमओ दरोगा राय एवं अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है।