Logo
Header
img

झालदा नगर पालिका में चेयरमैन चुनाव से पहले धारा 144 लागू

कोलकाता, 16 जनवरी (हि.स.)। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पुरुलिया की झालदा नगर पालिका में आज सोमवार को चेयरमैन का चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यहां धारा 144 लगा दी गई है। नगरपालिका के 200 मीटर के दायरे में चार से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे। यहां कांग्रेस पार्षदों की संख्या अधिक है लेकिन बोर्ड गठित करने में तृणमूल की ओर से लगातार बाधायें खड़ी की जाती रही हैं। कुछ समय पहले यहां एक कांग्रेस पार्षद की हत्या कर दी गई थी। बोर्ड गठन को लेकर यहां कई बार तृणमूल और कांग्रेस समर्थकों के बीच टकराव हो चुका है। गत शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि वीडियो मॉनिटरिंग के जरिए यहां चेयरमैन का चुनाव होगा। प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए गए थे। 12 पार्षदों वाली इस नगरपालिका में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या छह है जबकि तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों की संख्या पांच है। एक निर्दलीय उम्मीदवार है जिसने कांग्रेस के समर्थन की घोषणा की है। हाईकोर्ट ने पूरी प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी को भी मौके पर रहने का आदेश दिया है जिसके मुताबिक वह पहुंच गए हैं। चुनाव हो जाने के बाद इसकी रिपोर्ट भी हाईकोर्ट को भेजी जानी है इसलिए प्रशासन ने सख्ती बरती है।
Top