पैसे डबल करने का लालच देकर लाखों ठगे
फतेहाबाद, 25 अप्रैल 200 दिन में पैसे डबल करने का लालच देकर जिले के एक युवक से साढ़े 17 लाख रुपये ठगने का समाचार है। इस बारे में पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। टोहाना पुलिस ने 24 अप्रैल को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव दशमेश नगर, चंदड़ कलां निवासी सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि जून 2022 में कुलां निवासी डॉक्टर पवन व गौरव शर्मा उर्फ मोन्टी निवासी विकास नगर जम्मू उसके पास आए। गौरव ने कहा कि वह यू लुक ड्राई फ्रूट का मालिक है और अपनी कम्पनी में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे बताया। उसने कहा कि वह उसकी कम्पनी में जितना पैसा लगाएगा, उसे उस पैसे का एक प्रतिशत अगले 200 दिन के लिए लगातार उसके खाते में डाले जाएंगे यानि 200 दिन में उसकी राशि डबल हो जाएगी। इसके बाद उसने 3 लाख रुपये गौरव के पास इन्वेस्ट कर दिए, उसने एक ओर साढ़े 14 लाख का खाली चेक भी उसे दे दिया। इसके बाद गौरव के कहे अनुसार 10-15 दिन तक उसके खाते में कुछ पैसे वापस आए लेकिन उसके बाद यह पैसे आने बंद हो गए।
इस पर जब उसने गौरव को फोन किया तो उसने कहा कि वह ऐसे ही लोगों से पैसे हड़पता है। जब उसने अपनी बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो उसे पता चला कि उसके चैक से राशि अनुदित्य वर्मा के खाते में डाली गई है। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर टोहाना पुलिस ने 24 अप्रैल को डॉ. पवन, गौरव शर्मा व अनुदित्य वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।