Logo
Header
img

HP Election : दोपहर 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान

शिमला, 12 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 12 जिलों में अपरान्ह 11 बजे तक 17.98 फीसदी लोग अपने मत डाल चुके हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 21.92 फीसदी औऱ लाहौल-स्पीति में सबसे कम 5 फीसदी मतदान हुआ है। बिलासपुर जिला में 13.84 फीसदी, चम्बा में 12.07 फीसदी, हमीरपुर में 19.40 फीसदी, कांगड़ा में 16.49 फीसदी, किन्नौर जिला में 20 फीसदी, कुल्लू जिला में 14.54 फीसदी, शिमला जिला में 17.73 फीसदी, सिरमौर जिला में 21.66 फीसदी, सोलन में 20.28 फीसदी और ऊना में 19.92 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पहले घण्टे सिर्फ 5.2 फीसदी मतदान हुआ था। खुप खिलने से दोपहर के समय मतदान के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। मतदान का दौर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। खास बात यह रही के 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के टशीगंग स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र को विशेष तौर पर सजाया गया है। यहां पारम्परिक परिधान पहन कर मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं। प्रदेश में सभी 7881 मतदान केंद्रों पर मत डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सिराज, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के समीरपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला जिला के रामपुर में मत डाला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने गृह जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत विजयपुर पोलिंग बूथ पर मतदान किया। बता दें कि हिमाचल की 68 सीटों पर मतदान हो रहा है और राज्य के 55.92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं राज्य में 412 उम्मीदवार मैदान में है। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।
Top