जिले के थाना कोतवाली में पीड़ित तेजु पटेल ने अपने नव निर्मित मकान धरमपुरा रोड में रखे लोहे के रिंग 200 तथा कटा हुआ छड़ की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाया, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान काेतवाली पुलिस ने हेम सिंग ठाकुर व अमर सिंग ठाकुर निवासी पल्लीभाटा थाना भानपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ में लोहे के रिंग 200 तथा कटा हुआ छड़ 20 किलो की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से लोहे के रिंग 200 तथा कटा हुआ छड़ 20 किलो बरामद कर आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।