Logo
Header
img

खतौली में 11 बजे तक 20.70 प्रतिशत हुआ मतदान

मेरठ, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर सोमवार को उप चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.70 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई है। खतौली विधानसभा सीट के उप चुनाव में सोमवार को मतदान हो रहा है। रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच आमने-सामने की टककर है। 369 बूथों पर तीन लाख 12 हजार 446 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें एक लाख 67 हजार 79 पुरुष और एक लाख 45 हजार 348 महिला मतदाता है। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। सुबह नौ बजे तक खतौली में 6.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी और 11 बजे तक 20.70 प्रतिशत मतदान हुआ। नावला गांव में एक ईवीएम मशीन खराब होने पर एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन ने मशीन को बदलवाया। नावला मतदान केंद्र पर एक एजेंट से मोबाइल फोन बरामद हुआ। रतनपुरी थाना क्षेत्र के घनश्यामपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 282 पर ईवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। यहां पर दूसरी ईवीएम लगाई गई।
Top