नेपाल में 200 ग्राम हेरोइन के साथ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
मोतिहारी,29 अप्रैल पूर्वी चंपारण जिले से सटे नेपाल के बारा जिला के अमलेखगंज में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को 200 ग्राम हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी संतोष त्रिपाठी है।गुरुवार देर रात उसे वीरगंज से काठमांडू जा रहे नेपाली नंबर के टाटा सूमो की जांच के दौरान उसे पकड़ा गया ।
घटना की पुष्टि करते हुए बारा जिला के एसपी होविंदर बोगटी ने शनिवार को बताया कि त्रिपाठी के शरीर की तलाशी ली गई।जिसमें दोनों पैर में उसने हेरोइन को टेप और पट्टी के सहारे चार पैकेट में रखा था। इस मामले में टाटा सूमो समेत चालक को भी नियंत्रण में लिया गया है।उक्त भारतीय नागरिक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।