08 माह में 202 अपराधी जिलाबदर, अपराधियों में दहशत
फिरोजाबाद, 12 सितम्बर (हि.स.)। जनपद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जिला बदर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत 08 माह में पुलिस और प्रशासन ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 202 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। जिसके बाद से अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का खौफ बढ़ गया है।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वर्ष 2023 के पिछले आठ माह में 202 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। जिला बदर अपराधी सभी 6 माह तक जिला की सीमाओं के बाहर रहेंगे। जिले की सीमा में पाए गए 142 जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध यूपी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जाती है कठोर वैधानिक कार्यवाही।
एसएसपी आशीष तिवारी ने आदतन अपराधियों को संदेश देते हुए कहा है कि वे अपराध का रास्ता छोड़ दें। अन्यथा पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि आदतन अपराध करने वाले अपराधियों को बदलने के लिए मौका दिया है। अगर वे इसमें भी नहीं सम्भले तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।