Logo
Header
img

इनामी बदमाश दीपक काना गिरफ्तार

साहिबाबाद पुलिस ने सोमवार को साढ़े 12 लाख की लाख की लूट की साजिश रचने वाले गैंगस्टर दीपक काना को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उपायुक्त दीक्षा शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाश दीपक काना को साहिबाबाद क्षेत्र गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इनामी बदमाश दीपक पर क्षेत्र में हुई साढ़े बारह लाख रुपये की लूट की साजिश में शामिल था। बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। उसे गैंगस्टर एक्ट में निरुध किया गया था लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर होने के चलते उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपराधी दीपक दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Top