सावन मास के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने के चलते जिलाधिकारी ने दिया आदेश
जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सावन माह के अंतिम सोमवार हेतु मुरादाबाद में कांवड़ बेड़ों का अधिक संख्या में ब्रजघाट (गढ़ गंगा) व हरिद्वार आवागमन व प्रस्थान होगा, इसके मद्देनजर 26 अगस्त और 28 अगस्त को मुरादाबाद जनपद के सभी स्कूल कालेज बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सावन माह के अंतिम सोमवार के मद्देनजर कांवड़ियों का बहुत अधिक भीड़भाड़ को देखते हुए मुरादाबाद में सभी बेसिक, सभी बोर्डों के माध्यमिक, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा से संबंधित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में 26 अगस्त और 28 अगस्त का अवकाश रहेगा।