राजपूत समाज की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन को हटाए जाने की मांग कर भाजपा कार्यालय के नजदीक दिया जा रहा धरना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वही पुलिस की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन के निवास के बाहर पुलिस जाब्ता भी लगा दिया है। समचार लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं होने से धरना प्रदर्शन जारी हैं।
उल्लेखनीय है कि झालावाड़ में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन को हटाने के मामले में राजपूत समाज के अग्रिम संगठनों की ओर से रविवार दोपहर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। लेकिन आज दूसरा दिन बीतने के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। रविवार को ही शहर के भाजपा नेता एडवोकेट श्याम सुंदर शर्मा ने समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई। ऐसे में यह धरना जारी है। इस दौरान राजपूत समाज के धरना स्थल पर मौजूद नेताओं ने बताया कि धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा उनकी मांग यथावत है।