Logo
Header
img

नशे के 32 इंजेक्शन सहित युवक धरा

सोलन, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले का औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन इंडस्ट्रियल हब होने के साथ ही इन दिनों नशा तस्करों का हब बनता नजर आ रहा है । आए दिन पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों को हिरासत में लिए जाने की मुहिम अधिक जोर पकड़ रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को नालागढ़ के चिकनी खड्ड के तहत पड़ने वाले क्षेत्र नंगल में एक घर में दबिश देकर युवक के कब्जे से 32 ट्रमाडोल के नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं ।

गश्त के दौरान पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हुई थी कि राजेश कुमार उर्फ मोनू नशीले पदार्थों की तस्करी का धंधा करता है । जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इसके घर पर दबिश देकर नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं ।

एस एच ओ नालागढ़ पुलिस थाना राकेश रॉय ने बताया कि राजेश कुमार सुपुत्र स्व.दिलीप कुमार जो नंगल का निवासी है । इसके पास से 32 इंजेक्शन ट्रमाडोल के बरामद किए गए हैं और एनडी एन्ड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है ।

Top