Logo
Header
img

24 घंटे के अंदर 35 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी: एसपी

नवादा, 14 जनवरी (हि.स.)।एसपी अभिनव धीमान ने मंगलवार को बताया कि24 घण्टे के भीतर नवादा जिले में पुलिस ने 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं । हत्या में 03, साईबर क्राईम में 03, एडीपीएस एक्ट में 01 मद्य निषेध में 05, पुलिस पर हमला में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 35 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 08 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 12 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 429 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 12 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोबाईल 01, ट्रैक्टर 01 एवं टेलर 01 बरामद किया गया।


पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Top