Logo
Header
img

36वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं तीरंदाजी खेल-कूद प्रतियोगिता शुरु

नैनीताल, 24 अगस्त (हि.स.)। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में शनिवार को विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 36वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं तीरंदाजी खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई।


बैडमिंटन प्रतियोगिता में उमेश कुमार शर्मा, निपेंद्र कुमार, वरुण कुमार के निर्देशन में हेमंत उपाध्याय, नवीन कुमार, रवि कुमार, सीमा, राजीव कुमार, योगेश, अम्बरीश, सोनम और रेणु ने निर्णायक के रूप में एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में विक्रांत, तरुण, प्रार्थना सोलंकी व भावना आदि ने योगदान दिया। इस दाैरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मंत्री और पर्यवेक्षक शत्रुघ्न सिंह राठौर, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक सत्यपाल आदि उपस्थित थे।

Top