Logo
Header
img

फतेहाबाद: पांच युवकों को गिरफ्तार करके 18 मोटरसाइकिल किए बरामद

 वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने 5 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चुराए गए 18 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि सीआईए प्रभारी कपिल सिहाग के निर्देशन में पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने वाहन चोरी के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि सीआईए की एक टीम ने एचसी राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों रितिक सहारण निवासी खेत ढ़ाणी मताना, संदीप कुमार निवासी गांव धांगड़ व विक्रम निवासी गांव चबलामोरी को 15 अगस्त को डैफोडिल्स स्कूल के गेट के सामने से चोरी हुए मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इन युवकों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने इस चोरी के अलावा बाइक चोरी की 5 वारदातें और कबूल की हैं। आरोपियों ने चोरीशुदा 5 मोटर साइकिल अपने घरों से बरामद करवाए हैं।

डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस की दूसरी टीम में कार्रवाई कर रहे एचसी रविन्द्र कुमार ने रतिया क्षेत्र के गांव पिलछिया से चोरी हुआ मोटर साइकिल सहित दो युवकों को बाईपास पुल, रतिया रोड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पवनदीप उर्फ लाडी निवासी ढाणी खुम्बर व गोविन्द सिंह उर्फ बिट्टू निवासी रतिया के तौर पर हुई है। इन युवकों ने पूछताछ के दौरान रतिया, फतेहाबाद व सिरसा क्षेत्र से बाइक चोरी करना भी कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी पवनदीप की निशानदेही पर ढाणी खुम्बर के पास बनी झोपड़ी से चोरीशुदा 11 मोटर साइकिल बरामद किए हैं।

Top