Logo
Header
img

राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 51 सदस्सीय टीम तुर्किये रवाना

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 15 हजार से अधिक बताई जा रही है। इसी क्रम में गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन से रेस्क्यू टीम तुर्किये के लिए रवाना हुई। नेशनल डिजास्टर रेसपॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की आठवीं बटालियन के जनसंपर्क अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि तुर्किये में आए भूकंप के चलते राहत एवं बचाव कार्य के लिए हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की 51 सदस्सीय टीम भारतीय वायुसेना के विमान से अडाना एयरपोर्ट (तुर्किये) के लिए मंगलवार की भोर में लगभग 03 बजे रवाना हुई। एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार, तुर्की जाने वाली एनडीआरएफ की पहली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में तीन वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। यूनाइटेड नेशंस की गाइडलाइंस के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम द्वारा रिकवरी और रिस्पॉन्स कार्य किया जाएगा। इस टीम में पैरामेडिकल स्टाफ भी हैं।
Top