आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ज्योति कुमार सतीजा ने रक्तदान अभियान में अहम भूमिका निभाई और इस रक्त अभियान में कुल 584 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा ने 47 वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। रक्तदान के इस महा-अभियान को सफल बनाने में पंकज कुमार सिंह मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त सन्दीप कुमार रविवंशी, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त-जोधपुर अनुराग मीणा, मण्डल सुरक्षा आयुक्त अजमेर अमिताभ, मण्डल सुरक्षा आयुक्त बीकानेर संजय पीसे व मण्डल सुरक्षा आयुक्त जयपुर ज्योति मणि के साथ-साथ चारों मण्डलों के रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और मानवता की बिना शर्त सेवा संकल्प को चरितार्थ किया।