Logo
Header
img

61 हजार जाली नेपाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,08 फरवरी(हि.स.)। रक्सौल में जाली भारतीय नोट बरामद होने के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल के जीतपुर सिमरा उपमहानगर पालिका-7 जीतपुर बाजार से 61 हजार जाली नेपाली नोट के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। बरामद सभी नोट एक हजार की शक्ल में 61 पीस था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के चंद्रनगर नगरपालिका निवासी 44 वर्षीय रामचंद्र महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी प्रभु साह कलवार के किराना दुकान से नकली नोट से समान खरीदने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच उक्त दूकानदार ने इसकी सूचना नेपाल पुलिस को दे दी। जिसके बाद उसको हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उसके पास एक एक हजार के 61 नोट बरामद किया गया। नेपाल पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने नेपाली रूपये के साथ जाली भारतीय नोट को भी खपाने का काम करता है,पुलिस इसके लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
Top