Logo
Header
img

साइकिलिंग क्लब अंबाला व विकास संगठन रजिस्टर प्रेमनगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह

साइकिलिंग क्लब अंबाला ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में साइकिल-रैली आयोजित की । रैली में 77 से ज्यादा राइडर्स ने भाग लिया, जिसमें क्लब के सदस्य, गैर-सदस्य, छोटे-बड़े, महिला-पुरुष सभी राइडर्स शामिल हुए। रैली का शुभारम्भ जग्गी सिटी सेंटर से दिल्ली से आये कर्नल दत्ता ने औपचारिक तौर पर झंडा दिखा कर किया। देश-भक्ति के नारों को सुनकर और रैली में पंक्तिबद्ध राइडर्स को तिरंगे के साथ देख देश-भक्ति की भावना औत-प्रोत हो रही थी। कैंट एयरफ़ोर्स स्टेशन से गोल चक्कर से कैंट रेलवे स्टेशन से इनको चौक से सैक्टर 9-10 से मानव चौक से अग्रसेन चौक होते हुए लगभग 25 कि.मी. का रास्ता तय करके रैली प्रेम नगर पहुँची। प्रेम नगर, रामलीला मैदान में सुनील त्रिखा, सदस्य उपभोगता जिला आयोग, कैथल, जो कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि भी थे, द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा गाये देश भक्ति के गीतों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का मंच विपिन धवन ने बखूबी संभाला। प्रेम नगर वासियों और अंबाला रोटरी मिडटाउन क्लब के सदस्यों व विकास संगठन रजिस्टर प्रेम नगर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। क्लब द्वारा कार्यक्रम के पश्चात हलके खान-पान का इंतज़ाम भी किया गया था। क्लब की लीड सदस्या स्कवाड्रन लीडर मनीषा ने बताया की सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर साईकलिंग क्लब अम्बाला के नाम से क्लब मौजूद है, एवं मैसेज भेजकर आसानी से जुड़ा सकता है।

Top