Logo
Header
img

राजस्थान में 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों का तबादला

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 121 अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात तबादला सूची जारी की। जारी सूची में 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के मुखिया भी बदले हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का तबादला कर उन्हें मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में ताराचंद मीणा को एपीओ किया गया है। वहीं, उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कृषि व पंचायती राज विभाग के कमिश्नर कन्हैया लाल स्वामी और देवस्थान विभाग की आयुक्त कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। सूची में 27 पुराने और नौ नए जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं। जबकि, केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए हैं।

टीना डाबी की बहन रिया डाबी सहित छह एपीओ आईएएस को पोस्टिंग दी गई है। इसमें गौरव बुडानिया को एसडीएम ब्यावर, रिया डाबी को एसडीएम गिर्वा, रवि कुमार एसडीएम भरतपुर, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ को एसडीएम भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को एसडीएम अलवर और सालुखे गौरव रविंद्र को एसडीएम माउंट आबू के पद पर लगाया है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बयान देकर चर्चाओं में आए अलवर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला स्कूल शिक्षा आयुक्त पद पर किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील राजस्थान जयपुर, ओमप्रकाश बुनकर को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायत राज विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान विद्युत विभाग जयपुर, राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर, प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को विभाग की जांच जयपुर, रुक्ष्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री जयपुर, हिमांशु गुप्ता को आयुक्त उद्योग वनिज एवं कार्मिक सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त निदेशक संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया गया है।

इसी तरह अमित मेहता को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा, अविचल चतुर्वेदी को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान शिक्षा परिषद आयुक्त स्कूल शिक्षा जयपुर, हरजीलाल अटल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट फलोदी, आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर, कानाराम को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़, आलोक रंजन को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, महावीर मीणा को जिला निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर, लक्ष्मी नारायण मंत्री को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट पाली, कल्पना अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटपूतली - बहरोड़ , पुष्पा सत्यनी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चूरू, अजय सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़, गौरव अग्रवाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, चिन्मय गोपाल को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सिरोही सहित 72 आईएएस का तबादला किया गया है। वहीं, ताराचंद मीणा को अगले आदेश तक अपने पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है।

सूची में लोकेश कुमार गौतम, नरेंद्र कुमार जैन, शिवचरण मीणा, राजकुमार सिंह, चंचरल वर्मा, निशु कुमार अग्निहोत्री, भगवत सिंह राठौड़ सहित 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Top