Logo
Header
img

अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने  केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया। इस लोक अदालत में 12 मुकदमे रखे गए थे। जिनमें नियमानुसार 03 मुकदमों का निपटारा किया गया और 05 बंदियों को निर्धारित शर्तो पर रिहा किए गए।  

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने बताया कि सुश्री कंचन माही, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमे स्थायी लोक अदालत मे लगाकार निपटाए जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसके मुकदमे लगा सकते है। उन्होने यह भी बताया कि नैशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अम्बाला व सब डवीजन, नारायणगढ की अदालतों में दिनांक 09 सितम्बर 2023 को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थाई लोक अदालत व उपभोक्ता अदालत मे नैशनल लोक अदालत का आयोजन 7 से 8 सितम्बर 2023 मे किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।

Top