हरियाणा विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड के एडवाइजर दल सिंह माल्लाह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान हो और इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता, आधार कार्ड, राशन कार्ड वोटर कार्ड तथा आय व जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित जो भी समस्याएं है उनका समाधान किया जाएगा। श्री दल सिंह माल्लाह आज साहा बीडीपीओ कार्यालय में विमुक्त और घुमंतु जाति से सम्बन्धित लोगों के लिए आयोजित कैम्प का निरीक्षण कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड के उप चेयरमैन जय सिंह पाल व बीसी मोर्चा के भी मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कैम्प का नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां, पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अन्तोदय विभाग है।
श्री माल्लाह ने कहा कि कल 18 अगस्त को आयोजित होने वाले कैम्प में किसी भी वर्ग का कोई व्यक्ति इन कार्यो के लिए अपनी समस्या कैम्प में सम्बंधित अधिकारियों के सामने रख कर उनका हल करवा सकता है। इसके लिए उन्हें सम्बंधित दस्तावेज लेकर आने होगें। उन्होंने कहा कि विमुक्त और घुमंतु जाति के अधिकत्तर लोग शिक्षित नहीं है और इस कारण उन्हें योजनाओं का लाभ लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिविर में एक ही स्थान पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी होने से जहां उनके कार्य आसानी से हो जाते है वहीं उन्हें सरकार की योजनाओं की भी जानकारी मिल जाती है। जिससे पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ ले सकते है।
इससे पूर्व शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण करने के दौरान श्री दल सिंह माल्लाह व उप चेयरमैन जय सिंह पाल ने स्टाल पर बैठे कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें कहा कि शिविर में जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आ रहा है उसकी समस्या को ध्यान से सुन कर उनका समाधान करें। जिन समस्याओं में कोई तकनीकी दिक्कत है या मौके पर समस्या का हल नहीं किया जा सकता है तो उस बारे में भी सम्बंधित व्यक्ति को बताए जिससे कि वह संतुष्ट हो सके।
इससे पूर्व कैम्प में पहुंचने पर हरियाणा विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड के एडवाइजर दल सिंह माल्लाह तथा उप चेयरमैन जय सिंह पाल का सम्बन्धित अधिकारियों व भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाल नौहनी ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल माल्लाह ने बताया कि विमुक्ति एवं घुमन्तु जाति के लोगों के लिए जो यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है उससे उन्हें काफी लाभ मिला है। वे अपनी जो भी समस्याएं है उसको यहां पर निसंकोच रखकर उसका समाधान भी करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों की सुविधा के लिए एरियावाईज जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा राज्य परिवहन की बसों की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। मेले में आज लगभग 810 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें फैमिली आईडी से सम्बंधीत 230 मामले, आधार कार्ड से सम्बंधित 68, स्वास्थ्य विभाग के 18, शिक्षा विभाग के 65, बिजली विभाग के 24, पेंशन सम्बंधी 108 मामले, श्रम विभाग के 13, वोटर कार्ड के 87, खाद्धय एवं पूर्ति विभाग 150, कल्याण विभाग से सम्बंधीत 16 मामले तथा पंचायत से सम्बन्धित 12 मामले प्राप्त हुए। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल माल्लाह, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाल नौहनी, गुरनाम सिंह, पवन, शाना राम, अजय राठी, रोहित के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।