हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदयभान का पंचकूला के अम्बेडकर भवन में आयोजित स्वागत समारोह में भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर भारत रत्न डाॅ.भीमराव अम्बेडकर महासभा ( रजि . ) की ओर से शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि चौ . उदयभान को सम्मानित भी किया गया। स्वागत समारोह के आयोजक अम्बाला लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डाॅक्टर कपूर सिंह थे । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ.उदयभान का अम्बेडकर भवन पंहुचने पर महासभा के पदाधिकारियों व स्वागत समारोह के आयोजक डाॅ . कपूर सिंह द्वारा हार पहना कर व बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौ . लहरी सिंह भी मौजूद रहे। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि चौ. उदयभान ने शानदार स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात किसी से छिपे हुए नहीं हैं। संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। मौजूदा सरकार देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर कर रही है। भारत रत्न डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा लिखे संविधान को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर 2024 के चुनाव में इस जन विरोधी सरकार को न बदला गया तो स्थिति बहुत भयावह हो सकती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो इस जनविरोधी सरकार को बदल सकती है। उन्होंने कहा कि सारे समाज को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत बनाना होगा, इसी में समाज की भलाई है। उन्होंने अम्बेडकर भवन के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने के लिए डाॅ. कपूर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए व कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए आगे बढ़ कर काम करना होगा। इससे पूर्व स्वागत समारोह के आयोजक डाॅ . कपूर सिंह ने मुख्य अतिथि चौ. उदयभान का आभार व्यक्त करते हुए समाज से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ . उदयभान के हाथों को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उनकी जो भी जिम्मेदारी लगाई जाएगी उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौ लहरी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए डाक्टर कपूर सिंह के योगदान की प्रशंसा करने के साथ-साथ मुख्य अतिथि चौ . उदयभान के परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी दी व समाज के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने भी समाज को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत बनाने की अपील की । इस अवसर पर के एस भौरिया आई ए एस ( पूर्व ए सी एस ) , महासभा के प्रधान सुरेश मोरका, एम एल चोपड़ा, राज कपूर अहलावत, याजेश मेहरा, एम आर मुरारी, डी पी पंवार, एम एस राठी, आर के भौरिया व बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे