हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने शुक्रवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित लोगों की शिकायतों को सुनने का काम किया। इस मौके पर उन्होने कुछ शिकायतों के निपटान के तहत सम्बन्धित प्रार्थियों को कहा कि वे समरसता का माहौल बनाकर जो छोटे-मोटे झगड़े हैं, भाईचारा बनाकर उनका निपटान करें। इस मौके पर उनके साथ आयोग के उपाध्यक्ष विजेन्द्र बढगुज्जर व सदस्य मीना नरवाल भी मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर उपायुक्त डा0 शालीन ने चेयरमैन को पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका अभिनंदन किया।
अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है और सरकार द्वारा जो भी योजनाएं इस वर्ग से सम्बन्धित क्रियान्वित हैं उनका क्रियान्वयन सही प्रकार से हो रहा है तथा सम्बन्धित को समय रहते लाभ मिल रहा है उसकी मोनिटरिंग भी करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग का गठन करने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि जो भी पीडित है उसको समय रहते न्याय मिले। समाज में समरसता का संदेश बनाकर भाईचारे के तहत जो छोटे-मोटे मामले हैं उनका भी दोनों पक्षों की सहमति के बाद निपटान करवाना है। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने जो शिकायतें थी, उसके तहत प्रार्थी व जिसके खिलाफ शिकायत थी, दोनों पक्षों को विस्तार से सुना। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा इन मामलों से सम्बन्धित जो कार्रवाई की जा रही थी उसकी भी समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिन मामलों में केस रद्द हो गया है, उस बारे प्रार्थी को भी अवगत करवाना सुनिश्चित करें।
अध्यक्ष ने बैठक के तहत चुडियाला में 14 जनवरी 2023 को हुए झगड़े से सम्बन्धित मामले कीं पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई है उसकी डीएसपी से विस्तार से समीक्षा की गई है और उन्हें निर्देश दिए कि इस मामले में दोनों पक्षों को सुनकर पूरे दस्तावेजों को देखते हुए जो जायज कार्रवाई होती है उसके तहत मामले का निपटान करें। इसी प्रकार बलदेवनगर से सम्बन्धित एक बैंक शाखा के कर्मचारी द्वारा बैंक संबधी मामले में दूसरे पक्ष द्वारा प्रोपर्टी से सम्बन्धित जो लोन की अदायगी बैंक को करनी है, उस मामले में बैंक कर्मी, दूसरे पक्ष की बात को विस्तार से सुनकर पुलिस अधीक्षक अम्बाला को निर्देश दिए कि इस मामले में सम्बन्धित केस की दोबारा से रि-इन्वैस्टिगेशन करते हुए दोनों पक्षों के दस्तावेजों को लेकर कमीशन के सामने यह रिपोर्ट दोबारा प्रस्तुत करें। इसी प्रकार जमीन से सम्बन्धित एक अन्य मामले में भी उन्होंने दोनों पक्षों को जानते हुए उपायुक्त को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक अन्य मामले में एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की है उसकी अध्यक्ष ने सम्बन्धित अधिकारी से विस्तार से जानकारी ली और पुलिस को निर्देश दिए कि मामले में दोनों पक्षों को सुनकर ही मामले से सम्बन्धित कार्रवाई करें। महेशनगर थाना एसएचओ से सम्बन्धित शिकायत के मामले में अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जिला स्तर पर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग की जिला स्तर पर जो कमेटी बनाई गई है, जिसमें उपायुक्त चेयरमैन है उसकी दोनों पक्षों की शिकायत लेकर दस्तावेजों को लेकर उसकी जांच करें और जांच की जो भी कार्रवाई होती है वह कमीशन के समक्ष प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित न्यायालयों में भी जो केस चल रहे हैं उसकी भी जानकारी ली और यह कहा कि कोई भी मामला ज्यादा समय तक लम्बित न रहे। इसको ध्यान में रखकर सम्बन्धित विभाग कार्रवाई करे। पीडि़त को समय रहते न्याय मिले, यही आयोग का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ-साथ उन्होंने आयोग के समक्ष जो शिकायतें पहुंची थी उसके तहत भी सम्बन्धित पक्षों को जाना और जिला प्रशासन से सम्बन्धित जो मामले थे उस बारे उपायुक्त को उनका निपटान करने के निर्देश दिए।
बॉक्स:- इस मौके पर अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित प्रार्थियों, जिनके खिलाफ शिकायत थी उनको यह भी कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं जो छोटे-मोटे होते हैं। उनका निपटान वे भाईचारे का प्रतीक देते हुए उनका निपटान करें, समाज में समरसता बनाकर रखें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल मल्लाह व डीडीपीओ दिनेश शर्मा के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।