Logo
Header
img

आबकारी विभाग कठुआ ने छापेमारी कर 850 किलोग्राम लहन नष्ट की

 आबकारी विभाग ने आबकारी रेंज कठुआ में अवैध शराब की बिक्री और अवैध आसवन की समस्या को रोकने के लिए की गई अलग-अलग छापेमारी के दौरान 850 किलोग्राम लाहन को नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त पंकज कुमार शर्मा के निर्देश पर और उप-आबकारी आयुक्त (कार्यकारी) जम्मू कुसुम शर्मा और ईटीओ आबकारी रेंज कठुआ वीरेंद्र कुमार की देखरेख में रेंज कठुआ की एक टीम जिसमें निरीक्षक आबकारी रजी अहमद, अमित शर्मा, एसआई संजीव कुमार, जेपी शर्मा और एक्साइज गार्ड बरुण शर्मा शामिल थे, ने शराब के अवैध आसवन के खतरे को पकड़ने के लिए कठुआ जिले के पारसोचक और बनियारी इलाकों में छापेमारी की। इस प्रक्रिया में 850 किलोग्राम लहन, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक खतरनाक और हानिकारक है छापा मारने वाली टीम ने राज्य की भूमि से बरामद किया और बाद में मौके पर ही नष्ट कर दिया।


Top