Logo
Header
img

दो गाड़ी से 868 बोतल विदेशी शराब बरामद

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को बताया कि आज सुबह करीब 3 बजे जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला चेकपोस्ट पर बांका की तरफ से आ रहे एक हुंडई कार एवम एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने पुलिस की चेकिंग को देखते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन कार को जगदीशपुर थाना द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। भागने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तलाशी के दौरान दोनों गाड़ी से एक ही ब्रांड के विदेशी शराब मिली है। दोनों गाड़ी से रॉयल मून ब्रांड के 750 एमएल के 429 और 375 एमएल के 429 बोतल बरामद किए गए हैं। गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Top