Logo
Header
img

स्वामित्व योजना, शिव धाम योजना, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल व पंचायती विभाग से सम्बन्धित सीएम विंडो विष?

उपायुक्त डा0 शालीन ने सोमवार को अपने कार्यालय में पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना, शिव धाम योजना, ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल व पंचायती विभाग से सम्बन्धित सीएम विंडो विषय पर विस्तार से समीक्षा करते हुए इन सभी विषयों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्वामित्व योजना के बारे में डीडीपीओ दिनेश शर्मा से प्रॉपर्टी आइडी कार्ड व इससे जुड़े अन्य बिन्दूओं बारे समीक्षा की। डीडीपीओ ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में स्वामित्व योजना के तहत सभी कार्य बेहतर तरीके से किये गये हैं। जो कुछ पैंडेंसी है, उसे पूरा करने का काम किया जा रहा है। उपायुक्त ने स्वामित्व योजना के तहत  सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि इस विषय के तहत जो भी कार्य बचे हैं, उसे तीव्रता से पूरा करें। फिल्ड कानूनगो व ग्राम सचिव द्वारा जो कार्य किये जाने हैं, उसे भी तेजी से करवायें। पंचायत विभाग से जुड़ी सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए जो भी शिकायतें ओवरडयू हैं, उन्हें भी बेहतर समन्वय के साथ निपटान करने के निर्देश दिये।

शिव धाम योजना के बारे में उपायुक्त ने सम्बन्धित बीडीपीओ से जानकारी हासिल की कि उन्होंने अपने क्षेत्रों में शिव धाम के तहत जो कार्य हैं, वह सभी हुए हैं, इसकी जानकारी ली। सम्बन्धित बीडीपीओ ने उपायुक्त को बताया कि वर्षा के चलते कुछ स्थानों (शमशान घाट) पर सफाई व्यवस्था, शैड की व्यवस्था, चार दिवारी व अन्य प्रभावित हो गई थी, मनरेगा के तहत इन सभी कार्यों को दुरूस्त किया जा रहा है।

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के बारे में उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से जानकारी हासिल की कि कितने लोगों के क्लेम प्राप्त हुए हैं और आगे क्या कार्रवाई की जा रही है। डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने के लिये 18 अगस्त की अंतिम तिथि थी, जिस अब बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया है। सभी मापदंडों व औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कार्य किये जा रहे हैं। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियेां को निर्देश दिये कि आवेदनों के तहत जो भी क्लेम प्राप्त हुए हैं, उनकी वैरीफिकेशन साथ साथ की जाए ताकि सम्बन्धित को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जा सके।

बैठक में नगराधीश विश्वजीत सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, बीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

Top