Logo
Header
img

नशे को रोकने एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने सोमवार को चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को कहा कि एक सितम्बर से 25 सितम्बर तक नशे को रोकने एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इसी कड़ी में एक सितम्बर को करनाल में इस कार्य शुरूआत की जाएगी। उसके उपरांत 17 सितम्बर को सिरसा में तथा 25 सितम्बर को यमुनानगर में साइकिल रैली एवं मैराथन के माध्यम से नशे को रोकने एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जाएगा।

वी. उमाशंकर ने वी.सी. के दौरान बताया कि नशे को रोकने एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे लोगों को जानकारी देने के लिये जो कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, उनमें सभी लोग जुड़े, इसको ध्यान में रखकर कार्य करें। इस कार्य के लिये पुलिस विभाग को नोडल नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल रैली में स्कूली विद्यार्थी, आईटीआई, पोलिटेक्नीक व संस्थाओं को भी जोडक़र इस कार्य को सफल बनाना है और विशेषकर यह ध्यान रखना है कि जहां पर नशे की ज्यादा गतिविधियां हैं, वहां पर कार्यक्रम करने हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, वहीं मैराथन के दौरान लोगों को नशे से दूर रहने बारे भी शपथ भी दिलाई जाएगी।

उपायुक्त डा0 शालीन ने वी.सी. के उपरांत अधिकारियों को कहा कि जिला में आयोजित होने वाली साइकिल रैली के लिये रूपरेखा तैयार करना सुनिश्चित करें। मुख्यालय द्वारा जो शैडयूल जारी किया जाएगा, उसके तहत साइकिल रैली का आयोजन करते हुए नशे से दूर रहने बारे एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। नशे जैसी कुरूति का हमें मिलकर खात्मा करना है।

बैठक में नगराधीश विश्वजीत सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, बीडीपीओ संजय टांक, बीडीपीओ सुमन कादियान, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Top