Logo
Header
img

बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए 959 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था जम्मू से रवाना

बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का चौथा जत्था सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो गया। भगवती नगर आधार शिविर से सोमवार सुबह कुल 959 श्रद्धालु 21 छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर पुंछ के लिए रवाना हो गए, जिसमें 700 पुरुष, 213 महिलाएं, 46 बच्चे शामिल हैं। बाबा बुड्ढा का यह मंदिर जम्मू संभाग के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यह यात्रा छड़ी मुबारक (पवित्र गदा) के आगमन के साथ ही समाप्त होती है।

पुंछ का यह तीर्थस्थल पुल्सता नदी के किनारे पर स्थित है। श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस पवित्र नदी में स्नान करते हैं और फिर बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करते हैं। 11 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में जम्मू-कश्मीर के अलावा बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी बाबा बुड्ढा अमरनाथ रूपी भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।



Top