Logo
Header
img

जिला फुटबाल एसोसिएशन अम्बाला द्वारा आयोजित की जा रही हरियाणा सीनियर स्टेट मैन फुटबाल चैम्पियनश?

जिला फुटबाल एसोसिएशन अम्बाला द्वारा आयोजित की जा रही हरियाणा सीनियर स्टेट मैन फुटबाल चैम्पियनशिप फाईनल राउंड प्रतियोगिताओं में लिग मैच के तहत आज सुबह फतेहबाद व करनाल, रोहतक व हिसार तथा सांय को अम्बाला व गुरूग्राम तथा फरीदाबाद व झज्जर के बीच फुटबाल मैच खेले गये। आज की प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी को चकित करने का काम किया। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन राजेन्द्र विज, अम्बाला फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बी.एस. बिन्द्रा, हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के जरनल सैके्रटरी ललित चौधरी व स्पोर्टस सैल के चेयरमैन एवं खेल विभाग से सेवानिवृत उप निदेशक अरूण कांत शर्मा मौजूद रहे।

फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बी.एस. बिन्द्रा व हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के जरनल सैके्रटरी ललित चौधरी ने इस मौके पर बताया कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से फुटबाल से सम्बन्धित खिलाडियों को यहां पर बेहतरीन स्टेडियम की सौगात मिली है। बारीश होने के बावजूद भी इस स्टेडियम में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी को चकित करने का काम भी किया है। उन्होंने बताया कि 4 जोन के तहत हरियाणा की आठ टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया  था जिसके तहत अब यह टीमें यहां पर लीग मैच के तहत अपना प्रदर्शन दिखा रही है। दो-दो ग्रुपों में चार-चार टीमें रखी गई हैं जिसके तहत यहां पर प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इनमें से जो दो टीमें बेहतर होंगी उनके बीच फाईनल मैच 22 अगस्त को खेला जायेगा। फाईनल मैच के अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज यहां पहुचकर खिलाडियों को अपना आशीर्वाद भी देंगे।

उन्होने यह भी बताया कि बीते कल इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता व जिला फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन राजेन्द्र विज ने किया था। आज की प्रतियोगिता के तहत फतेहबाद व करनाल के बीच मैच खेला गया जिसमें फतेहबाद ने 5-1 से जीत दर्ज की। इसी प्रकार रोहतक व हिसार के बीच हुए मुकाबले में हिसार ने 2-0 से जीत दर्ज की। सांय के मुकाबलों में अम्बाला व गुरूग्राम के बीच हुई प्रतियोगिता में गुरूग्राम ने जीत हासिल की। फरीदाबाद व झज्जर के बीच मुकाबला चल रहा था।

यहां यह भी बता दें कि बीते कल प्रतियोगिता का शुभारम्भ के बाद अम्बाला व हिसार के बीच मैच खेला गया था जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रही थी। प्रतियोगिता के तहत स्टेडियम में मौजूद दर्शक व अन्य समय-समय पर तालियां बजाकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।

इस मौके पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के जरनल सैके्रटरी ललित चौधरी, अम्बाला फुटबाल एसोसिएशन के प्रधान बी.एस. बिन्द्रा, एचएफए से कोषाध्यक्ष संजीव वालिया, रवि कुमार, जिला फुटबाल एसोसिएशन कैथल से सचिव बृजपाल, जिला फुटबाल एसोसिएशन भिवानी से सचिव पवन फौगाट, जिला फुटबाल एसोसिएशन भिवानी से प्रधान रणबीर सिंह, जिला फुटबाल एसोसिएशन कैथल से उप प्रधान अभिनव शर्मा, सुमित शर्मा, कोच विश्वजीत सिंह, जिला फुटबाल एसोसिएशन अम्बाला से कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, सचिव कुलबीर रावत, एचएफए  से संयुक्त सचिव अरविंद के साथ-साथ विभिन्न जिलों से आए एसोसिएशन के प्रधान व सचिव के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Top