Logo
Header
img

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गावं धुरकडा में हरियाली तीज का कार्यक्रम बीते कल आयोजित किया गय?

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गावं धुरकडा में हरियाली तीज का कार्यक्रम बीते कल आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमति राज बाला कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बालिका ईशमप्रीत द्वारा मुख्य अतिथि का तिलक लगा कर स्वागत किया। गांव की किशोरियों द्वारा मेंहदी लगा कर, नाच-गा  कर व झुला झुल कर त्योहार को मनाया गया। अश्मित व ईशमप्रीत द्वारा हरियाणवी डांस भी प्रस्तुत किया गया।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व जिला कार्यक्रम  अधिकारी, अम्बाला द्वारा 5-7 गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी देकर संदेश दिया कि हमें गर्भवस्था से ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।  मुख्य अतिथि के द्वारा पौधारोपण भी किया गया और पौधों को वितरित भी किया गया। कार्यक्रम में गांव की लगभग 70 महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी  कविता, आंगनवाड़ी वर्कर्स, सरपंच मनप्रीत कौर, डॉ दर्शन कुमार व जय प्रकाश ,योगा टीचर रजनी, महिला एवं बाल विकास परियोजना आधिकारी मीक्षा रंगा व सुमन उपस्थित थे।

Top