- नहर किनारे झाड़ी में छुपा कर रखा गया था शराब,
पूर्वी चंपारण 12 नवम्बर (हि.स.)।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा नहर किनारे झाड़ी से पुलिस ने 99 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है। जिसकी कुल मात्रा 855 लीटर बताई गई है। जिसमें आफिसर च्वाईस व 8 पीएम शराब का ब्रांड शामिल हैं।
इस सम्बंध में डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय ने बताया है कि छापेमारी के दौरान 10-10 कार्टून शराब अलग-अलग जगहों पर झाड़ी में छुपाया गया था। ऐसा प्रतीत होता है कि शराब की खेप को रात में ही अनलोड किया गया था, जिसे मंगलवार को डिलेवर करनी थी।डीएसपी ने बताया है कि सभी शराब 180 एमएल के पैक में है, जिसपर सेल इन यूपी लिखा हुआ है।
पुलिस ने शराब कारोबारी को चिन्हित कर लिया है, लिहाजा उनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष राजरूप राय, अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, एसआई हरेश शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।