Logo
Header
img

एक लाख रूपये की राशि का चैक जिला रैडक्रास सोसायटी के नाम नगराधीश को सौंपा

अम्बाला, 27 दिसंबर। ओसीसीएस कमर्शियल प्राईवेट लिमिटिड ग्रुप द्वारा मंगलवार को अन्नपूर्णा प्रोजैक्ट की गतिविधियों के लिए एक लाख रूपये की राशि का चैक जिला रैडक्रास सोसायटी के नाम नगराधीश को सौंपा। नगराधीश ने ग्रुप द्वारा अन्नपूर्णा प्रोजैैक्ट के लिए दिए गये सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी ने बताया कि ओसीएस कमर्शियल प्राईवेट लिमिटिड ग्रुप द्वारा हमेशा ही जिला रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों के लिए सहयोग देने का काम किया जाता है। इस ग्रुप द्वारा हर वर्ष 6.50 लाख रूपये की राशि के साथ-साथ अन्य सामान ओल्ड ऐज होम भी उपलब्ध करवाने का काम किया जाता है। ग्रुप के उप प्रधान संजय शुक्ला ने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा आगे भी जो कार्य बताया जायेगा उस कार्य में ग्रुप द्वारा सहयोग देेने का काम किया जायेगा। इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, अन्नपूर्णा से प्रोजैक्ट ऑफिसर अश्वनी के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।
Top