Logo
Header
img

यमुनानगर में सांप के काटने से खेत मजदूर की मौत

 खेत में काम कर रहे एक मजदूर को गुरुवार की शाम को सांप ने काट लिया। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्यवाही की गई। मृतक की पहचान जयबिंदर निवासी बैंडी खजूरी थाना रादौर के रूप में हुई।

मृतक के भांजे संदीप ने बताया कि उसका मामा गांव में ही खेतों में दिहाड़ी पर मजदूरी का काम करता था। उसके परिवार में 3 बच्चे है। कल वह खेतों में काम करने के लिए गया था। शाम को 4 बजे के लगभग खेत में काम करते वक्त उसे एक सांप ने काट लिया। उसे तुरंत बेहोशी की हालत में नागरिक अस्पताल यमुनानगर में लाया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।

रादौर थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई।

Top