Logo
Header
img

यमुनानगर: जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत

जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्यवाही की गई है। मृतक की पहचान गुरनाम सिंह निवासी चंदाखेड़ी थाना बिलासपुर के रूप में हुई। बिलासपुर थाना के जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को 9 बजे सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा।
Top