नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी के व्यस्ततम आईटीओ चौक पर सोमवार तड़के सुबह एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार को जलते हुए देखकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस को जानकारी दी।
घटना सोमवार सुबह की है। यहां सुबह के दौरान आईटीओ चौक पर डीडीयू मार्ग से आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। घटना के बाद कार चालक फौरन कार से बाहर आया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में कार पूरी तरह से जल गई।
आग बुझाए जाने से पहले जलती कार के बगल से ट्रैफिक गुजरता रहा। इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी कार के इर्द-गिर्द दिखाई नहीं दिया। हालांकि जलती कार के कारण यातायात थोड़ी देर के लिए रोका गया। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई अन्य चीज नहीं आई।