कोडरमा, 9 जून (हि. स.)। चंदवारा थाना अंतर्गत हरिनो गांव में गुरुवार रात एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रखंड के हरिनो निवासी जानकी यादव ( 55 ) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार गुरुवार रात घर में कुछ विवाद होने पर जानकी यादव ने गुस्से में जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।