जलपाईगुड़ी, 30 मई (हि.स.)। जिले के राजगंज प्रखंड के आमबाड़ी-बेलाकोबा स्टेट हाईवे के किनारे से बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव एक पुरुष का है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक महिला ने सड़क किनारे एक बोरा पड़ा देखा। बोरे से आ रही तेज बदबू के कारण उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने डंडे से बोरा खोला तो उसमें से एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव पाया। जिसकी खबर फैलते ही इलाके में भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घटना की सूचना भोरेर आलो थाने को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि बोर में बंद शव कहां से आया है।