Logo
Header
img

नगर निगम ने ऊर्जा निगम का 1.40 करोड़ का नहीं किया भुगतान

ऋषिकेश, 25 मार्च (हि.स.)। ऊर्जा निगम के 1. 40 करोड़ रुपये का बिजली का भुगतान न किए जाने पर ऊर्जा निगम ने नगर निगम ऋषिकेश नगर के अंतर्गत आने वाले त्रिवेणी घाट सहित सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए, जिसके कारण ऋषिकेश की सड़कों पर रात को अंधेरा छाया रह रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के तहत सभी विभागों को बिजली के बिलों का भुगतान के जाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके लिए बड़े बकायेदारों को समय से भुगतान किए जाने के संबंध में नोटिस देते हुए समय पर भुगतान नहीं करने की दशा में कनेक्शन काट दिए जाने को लेकर चेतावनी भी दी गई थी। नगर निगम प्रशासन पर उर्जा निगम का बिजली का ₹ 1.40 करोड़ का बकाया है। लंबे समय से नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद भी निगम ने ऊर्जा निगम के बिल का भुगतान नहीं किया, जिससे ऊर्जा निगम को नगर निगम की बिजली का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होना पड़ा। भुगतान होने के बाद निगम का कनेक्शन जोड़ा जाएगा। इस संबंध में नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल का कहना है कि निगम की ओर से बिजली के बकाया को लेकर आग्रह किया गया है, जिसमें उन्होंने कुछ समय दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऊर्जा निगम को ₹46 लाख का भुगतान किया जा चुका है। अब बजट के अभाव के कारण भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है।
Top