Logo
Header
img

24 मवेशी समेत एक तस्कर गिरफ्तार

शिवसागर (असम), 02 फरवरी (हि.स.)। शिवसागर जिला के जयसागर पुखरी इलाके से स्थानीय लोगों ने पशुओं को ले जा रहे एक ट्रक को रोककर चालक समेत पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात जयसागर के पुरानी पोखरी इलाके में स्थानीय लोगों ने 24 मवेशियों को अवैध रूप से लेकर जा रहे एक ट्रक (एएस-02ई-8236) को रोका जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पशु तस्करी मामले में शामिल ट्रक चालक अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए ट्रक में अवैध तरीके से 24 पशुओं को मेघालय तक तस्करी की जा रही थी। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त सुरक्षा पशु कानून लागू होने के बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।
Top